(गीतकार समीर के ‘मैं दुनिया भुला दूंगा’ गीत से क्षमायाचना सहित)
मैं सिमला बना दूंगा
मगर इन चुनावों के बाद
मैं गर्मी मिटा दूंगा
मगर इन चुनावों के बाद
लोगों को बताना, हमें है जिताना
नहीं तो सजा दूंगा ...
मगर इन चुनावों के बाद
ये दो छोकरे, जो हैं दुश्मन हमारे
इन को निपटा दूंगा...
मगर इन चुनावों के बाद
मैं गर्मी मिटा दूंगा ....
मैं दंगे करा दूंगा, इन चुनावों में
मैं जिन्ना ले आउंगा, इन चुनावों में
मेरा काम जाना, है दंगे कराना
हिजाब भी चला दूंगा ... इन चुनावों में
मैं सिमला बना दूंगा..
मेरी संहिता है, आयोग है मेरा
सरकार मेरी, दारोगा भी मेरा
तेरे पास कुछ भी नहीं हाथ में
व्यवस्था है पूरी मेरे साथ में
मैं हर वोट चुरा लुंगा इन चुनावों में
लोगों को बताना, हमें है जिताना
इन चुनावों में ...
छवि सौजन्य: पिक्साबे