Satish Balram Agnihotri blog - In a Land of Dirt Roads

कल हुआ उनके घर सर्वेक्षण
सघन सर्वेक्षण...
याने छापा?
नहीं, नहीं, महज अन्वेषण

कर विभाग के मुंशी आये
लट्ठधारी करिंदे लाये
ताकि कोई प्रतिरोध न हो
अन्वेषण में गतिरोध न हो

कलमजीवी क्या प्रतिरोध करेंगे
काहे का गतिरोध करेंगे ?

नहीं समझते तुम मजबूरी
लट्ठधारी थे बहुत जरूरी
उन तत्वों को समझाना था
एक संदेसा पहुंचाना था

कलम तुम्हारी अगर करेगी
हमरी किसी बात की हेठी
उसका न्याय किया करेगी
अब करिंदों की यह लाठी

क्या मिला सर्वेक्षण में ..
हुआ सफल कोई हेत ?
हां, मिले कई सारे कागज
और ढेर सारे संकेत

दीवारों पर बिना अनुमति के
ठुकी हुई कीलें
जरूर टंगी होंगी इनपर
प्रक्षोभक तस्वीरें

एक कमरे में थी
दीमकों की कतार
जिन्हें देशभर में फैलाने का
इनका था विचार

और थी हवेली की दिशा में
टंगी एक दूरबीन
टोह लेने का जुर्म इनका
बनता है संगीन

और नहीं रूक सकते हम
इनपर केस चलाना होगा
आदेश स्पष्ट है उपर से
इनको सबक सिखाना होगा

पर हे कर्तव्य परायण...

वह जिसने किया
इतना बड़ा घोटाला
जनता की जेब पर
जिसने ड़ाका ड़ाला

वह तो आराम से बैठा
बड़ा ढीठ और बड़ा मस्त है
अरे, उसे कतई मत छूना
उसपर राजा का वरदहस्त है

छवि सौजन्य: पिक्साबे

No comments on 'सर्वेक्षण'

Leave your comment

In reply to Some User